Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में मुंबई टीम ने अपनी पहली ट्रॉफी जीत दर्ज की। फाइनल मैच में हिमाचल प्रदेश को 3 विकेट से हरा दिया। हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए जबकि मुंबई इस लक्ष्य को पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर 3 बॉल शेष रहते हुए 146 रन बना दिया।
सैयद मुश्ताक अली ट्राफी 2022 का फाइनल मैच शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में हिमाचल प्रदेश और मुंबई के मध्य खेला गया। इस मैच में मुंबई टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी… पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हिमाचल प्रदेश के टीम ने 20 ओवर में 8 विकटो के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। इसके जवाब में मुंबई के टीम 3 बॉल शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली। मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा सरफराज खान और श्रेयस ईयर ने 36 और 34 रन बनाए और गेंदबाजी में मोहित अवस्थी और तनुष कोरियन ने 3-3 विकेट लिए।
इन खिलाड़ियों का रहा बोलबाला –
1. पृथ्वी शॉ – सैयद मुश्ताक अली ट्राफी 2022 में मुंबई की ओर से खेलते हुए कई महत्वपूर्ण पारी खेली और जिसका परिणाम मुम्बई विजेता बनी। यह खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं और इस सीजन में कई पारी भी देखने को मिला जिसमें एक पारी सौराष्ट्र के खिलाफ़ राजकोट के मैदान में 61 गेंदों में 13 चौके और 9 छक्के के मदद से 134 रन बनाए थे इसके अलावा एक अर्धशतक भी शॉ के नाम हैं। इन्होंने 10 मैचों के 10 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ कुल 332 रन बनाकर 2nd टॉप रन स्कोरर रहे। सबसे ज्यादा यश धूल ने 8 मैच के 8 पारी में 363 रन बनाकर पहले नंबर पर है।
2. तुषार देशपांडे – मुंबई की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज ने 10 मैच में 17 विकेट हासिल कर थर्ड हाईएस्ट टेकर रहे।
फाइनल मैच में दोनों टीम का प्लेइंग इलेवन –
हिमाचल प्रदेश (प्लेइंग इलेवन): प्रशांत चोपड़ा, अंकुश बैंस (विकेटकीपर), सुमीत वर्मा, आकाश वशिष्ठ, निखिल गंगटा, एकांत सेन, ऋषि धवन (कप्तान), सिद्धार्थ शर्मा, मयंक डागर, कंवर अभिनय सिंह, वैभव अरोड़ा।
मुंबई (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस लियर, सरफराज खान (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, अमन हकीम खान, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी।
सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में विजेताओं का इतिहास
सैयद मुश्ताक अली ट्राफी बीसीसीआई द्वारा संचालित एक घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट की शुरूआत 2007 में हुआ उस समय इसका नाम इंटर स्टेट टी 20 चैंपियनशीप हुआ करता था। इसके बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेटर सैयद मुश्ताक अली के नाम पर रखा गया।
2007/8 में तमिल नाडू ने पंजाब को हराया
2009/10 में महाराष्ट्र ने हैदराबाद को हराया
2010/11 में बंगाल ने मध्य प्रदेश हराया
2011/12 में बड़ौदा ने पंजाब को हराया
2012/13 में गुजारत ने पंजाब को हराया
2013/14 में बड़ौदा ने उत्तर प्रदेश को हराया
2014/15 में गुजरात ने पंजाब को हराया
2015/16 में उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा को हराया
2016/17 में ईस्ट जॉन ने सेंट्रल जॉन को हराया
2017/18 में दिल्ली ने राजस्थान को हराया
2018/19 में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को हराया
2019/20 में कर्नाटक ने तमिल नाडू को हराया
2020/12 में तमिल नाडू ने बड़ौदा को हराया
2022 में मुंबई ने शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में हिमाचल प्रदेश को 3 विकटों से हराकर पहली खिताब जीता।