चाहिए योग्य पुत्र तो बुधवार को करें शिव-कार्तिकेय का पूजन

सावन का महीना भगवान शंकर को विशेष प्रिय है। हमारे धर्म शास्त्रों में सावन को विशेष फलदाई बताया गया है। इस महीने में हर दिन भगवान शिव का विशेष तरीके से पूजन करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है। अगर कोई भी इन पूजा विधियों का पूरी तरह से पालन करे तो भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं।
धर्म शास्त्रों के अनुसार, श्रावण कृष्ण षष्ठी तिथि (5 अगस्त, बुधवार) भगवान कार्तिकेय से संबंधित है। अत: श्रावण कृष्ण पक्ष के छठे दिन भगवान शंकर एवं कार्तिकेय का संयुक्त रूप से पूजन करना चाहिए। ऐसा करने से धन, वैभव व पुत्र की प्राप्ति होती है। संभव हो तो इस दिन जितना संभव हो वस्त्र का दान करें, इससे मनवांछित फल की प्राप्ति शीघ्र होती है।