Gouthan Diwas In Chhattisgarh: प्रदेश भर में गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाया गया। सभी जिले के गौठानों में परंपरागत रूप से पूजा अर्चना कर गोधन को खिचड़ी खिलाई गई। इसी कड़ी में बेमेतरा जिले के ग्राम गांगपुर में हुए कार्यक्रम में कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला भी शामिल हुए।
इस मौके पर गांव वालों के द्वारा अपने पारंपरिक भेषभूषा में राउत नाच किए गए… कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर पर राउत नाच का ऐसा रंग चढ़ा की नर्तकों को झूमते देख कर खुद को रोक नहीं पाए, इसके बाद वे दोनों हाथों में डंडा लेकर लोगों के साथ ढोल-मांदर की थाप पर झूमते हुए दिखे।
देखिए वीडियो –
वीडियो को फुलस्क्रीन में कर ले… ओरिजनल रूप में दिखेगा।