फटाफट डेस्क: राजस्थान के माली खेड़ा में गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित “अन्नकूट महोत्सव” में पुराने समय से चली आ रही परम्परा के अनुसार महिला आश्रम स्कूल के पीछे स्थित माली खेड़ा में चौराहे पर गोवर्धन पूजा ठीकरा के दिन क्षेत्रवासियों की ओर से बैलों को भड़काने की परंपरा को निवर्हन किया गया। बेलों को रंग से अच्छे से सज्जावट कर बहुत ही धूमधाम से मनाए गोवर्धन पूजा। ये सज्जावत का कार्य क्षेत्र के नवयुवकों द्वारा किया गया।
पौराणिक रीतिरिवाज के अनुसार क्षेत्र के ढिबरिया परिवार की ओर से बैलों के तिलक लगाकर पूजा की गई उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। बेलों की परंपरा को देखने के लिए आस पास के क्षेत्रों से भी लोग आए और आनन्द लिया। नवयुवकों द्वारा इस विलुप्त होती हुई परम्परा को जीवित रखने के लिए के क्षेत्र के सर्व समाज गणमान्य लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
देखिए वीडियो –