लाइफस्टाइल डेस्क
बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए आप उन्हें डांटना तो जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों को अनुशासित रखने की चाहत में आप अक्सर कुछ गलतियां कर बैठते हैं। जानिए, ऐसी ही गलतियों के बारे में। यकीकन ही इन गलतियों को सुधार कर आप और भी अच्छे पेरेंट्स साबित होंगे।
बच्चों का आत्मविश्वास गिराने के लिए बचपन के किस्से-कहानी न सुनाएं
हर बच्चे में अपनी अलग टेलैंट होता है, जो पक्का ही पड़ोसी या रिश्तेदारों के बच्चों में पाए जाने वाले टेलैंट से बिल्कुल अलग होता है। अपने बच्चे की तुलना, दूसरे बच्चों के साथ करने से आप निश्चित ही उनके आत्मविश्वास को ठेस पहुंचाते हैं। बार-बार बच्चों की तुलना करने पर उन्हें महसूस होने लगता है कि उनमें कोई खास बात है ही नहीं। वे बिल्कुल बेकार हैं। वे खुद को दूसरों से कम आंकने लगते हैं। कई बार अभिभावक बच्चों को अपने बचपन के किस्से-कहानी सुनाते हुए कहते हैं कि कोई सुविधा न होने के बावजूद भी आज वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं और एक तुम हो जिसे सभी सुविधाएं मिलने के बावजूद भी कुछ नहीं कर पा रहा है। बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाएं। उनके आत्मविश्वास को चूर-चूर करने का प्रयास न करें।