रावण को जलाने  3 लाख खर्च..लेकिन कर्मचारियों के सैलरी देने नगर पालिका के पास बजट नही…! 

images 6

जांजगीर चाम्पा । नगर पालिका में पीआईसी ने रावण दहन के लिए 3 लाख का बजट पास किया है।  वहीं दूसरी ओर नगर पालिका में पदस्थ कर्मचारियों के वेतन देने के लिए बजट नहीं है। कई महीनो से नगर पालिका के कर्मचारी बिना सैलरी के ही काम कर रहे हैं। त्योहारी सीजन में महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों के आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है।  इसकी चिंता न तो नगरपालिका को है नहीं यहां के जिम्मेदार अधिकारियों को है। बिना सैलरी के लगातार कई महीनों से काम करें कर्मचारियों की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है।  लेकिन यहां के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रावण को जलाने के लिए तीन लाख खर्च कर रहे हैं । जिसकी जरूरत फिलहाल नहीं थी । बावजूद 3 लाख कहां से आ गया यह सबसे बड़ा सवाल खड़े हो रहा है।  इसके पीछे कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की बू सामने आ रही । क्या नगरपालिका के पास कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए बजट नहीं थी तो तीन लाख नगर पालिका के पास कहा से आ गए ।   नगर पालिका में पहली बार हो रहा है कि इस बार इतना बड़ा बजट रावण दहन के लिए पास किया है।  जिसमें पहली बार इस बार संस्कृति कार्यक्रम भी होने जा रहा है।  25 – 25 हजार  नैला एवं भाटापारा  दशहरा उत्सव के लिए खर्च किया जाएगा । वहीं इस बार 45 फीट का रावण नगर पालिका द्वारा हाई स्कूल ग्राउंड में बनाया गया है जिसको लेकर पुरानी बस्ती से झांकी निकाली जाएगी । राम सीता की झांकी हाई स्कूल पहुंचने के बाद रावण दहन किया जाएगा इस बार नगर पालिका ने हाईस्कूल मैदान में फटाखे, लाइटिंग एवं मेला का व्यवस्था सुचारू रूप से किया है। सुरक्षा को देखते हुए इस बार पुलिस भी हर चौक चौराहों पर तैनात रहेगी। वहीं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। 

Random Image