सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
Surguja News: बिना अनुमति के अवैध रूप से काटी गई लकड़ी को वन विभाग द्वारा जब्ती के बाद भी तस्करों ने पार कर दिया। वन विभाग ने उक्त लकड़ी को जब्त कर पंचायत के सुपुर्द कर दिया था। जिसे मौका पाते ही बेखौफ लकड़ी तस्करों ने रातों रात पार कर दिया। लकड़ी तस्करों द्वारा किये गए इस कारनामे के बाद वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी अनुसार अनुविभाग सीतापुर अंतर्गत आने वाला वन परिक्षेत्र बतौली के ग्राम सरमना में विगत दिनों लकड़ी तस्करों द्वारा बिना अनुमति के लकड़ियों की अवैध कटाई की गई थी। जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर लकड़ी तस्कर काटी गई लकड़ी उठाकर बगल के गाँव दुर्गापारा ले गए। तस्करों द्वारा की गई अवैध लकड़ी कटाई और ढुलाई का ग्रामीणों द्वारा विरोध एवं शिकायत के बाद वन विभाग बगीचा जिला जशपुर के अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया था।
जब्ती के बाद अधिकारियों ने जब्तिनामा बनाकर लकड़ी पंचायत के सुपुर्द कर दिया था। जिसे मौका देख लकड़ी तस्करों ने मौके से जब्त लकड़ी रातों रात पार कर दिया। लकड़ी तस्करों ने जिस बेखौफ तरीके से जब्त लकड़ी पार किया। उसे देख वन विभाग के कार्यशैली पर सवाल उठ खड़े हुए है।
इस संबंध में वन परिक्षेत्राधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि लकड़ी जब्त करने के बाद जब्तिनामा बनाकर उसे पंचायत के सुपुर्द कर दिया गया था। बाद में लकड़ी कटाई करने वालो ने कटाई ढुलाई के संबंध में वैध दस्तावेज पेश किया गया। जिसके आधार पर जब्त लकड़ी उनके हवाले किया गया। इस संबंध में मैंने डीएफओ जशपुर को भी अवगत करा दिया है।