बलरामपुर: GRP व पुलिस की टीम ने कबाड़ की दुकान में दी दबिश… 6 आरोपी गिरफ्तार.. कांटेक्ट वायर बरामद!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के रामानुजगंज में स्थित  एक कबाड़ दुकान के संचालक को चोरी के मामले में रेलवे पुलिस अम्बिकापुर की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..वही कबाड़ संचालक के निशानदेही पर चोरी किये गए रेलवे के कांटेक्ट वायर को बरामद कर लिया है!..

दरअसल 17 व 18 जून के दरम्यानी रात शिवप्रसाद नगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लगे 95 मीटर  कांटेक्ट वायर चोरी होने की सूचना रेलवे पुलिस को मिली थी.. जिसपर जीआरपी थाना अम्बिकापुर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था..

वही चोरी के मामले में जीआरपी की टीम पतासाजी में जुटी हुई थी..और मुखबीर से मिली सूचना के बाद जीआरपी की टीम ने गंगीकोट निवासी राम बंजारे,लक्ष्मण बंजारे को गिरफ्तार किया था..जिसके बाद पुलिस टेंगनी निवासी संतु व गोरेलाल तक पहुँची थी..जीआरपी की पूछताछ में आरोपियों ने बताया की बलरामपुर जिले के जामवन्तपुर निवासी संजय गुप्ता को चोरी किये गए कांटेक्ट वायर(ताम्बे के तार) को बेचने की बात सामने आयी..जिसके बाद जीआरपी अम्बिकापुर व जीआरपी अनूपपुर की टीम अम्बिकापुर सायबर सेल व बलरामपुर पुलिस के ज्वाइंट टीम के साथ जामवन्तपुर निवासी संजय गुप्ता तक पहुँची थी..और संजय गुप्ता की निशानदेही पर से पुलिस  रामानुजगंज स्थित कबाड़ दुकान के संचालक बबलू सोनी के कबाड़ दुकान में छापेमारी की कार्यवाही करते हुए..दुकान संचालक को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है..इसके साथ ही पुलिस ने चोरी किये गए कांटेक्ट वायर को बरामद कर लिया है..

इस कार्यवाही में अम्बिकापुर जीआरपी थाना प्रभारी समीर खलखो,डिटेक्टिव विंग रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर के निरीक्षक बी.आर सिह,उप निरीक्षक सी.एस मिश्रा,सहायक उप निरीक्षक पी.के मिश्रा, बलरामपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र उके,प्रधान आरक्षक शीपक रंजन शर्मा, आरक्षक अंकित पांडे,पंकज शर्मा,चालक आरक्षक उदयभान दुबे शामिल थे!..