XE वैरिएंट ला सकता है भारत में चौथी लहर!… इन लक्षणों को पहचान लें

कोरोना के नए वैरिएंट XE ने कई देशों में हाहाकार मचा दिया है। वहीं अब इस वैरिएंट के मरीज हमारे देश के 2 राज्यों गुजरात और मुंबई में भी मिल चुके हैं, क्योंकि बीएमसी ने मुंबई में फिर से XE वैरिएंट से संक्रमित शख्स मिलने का दावा किया है तो गुजरात में भी एक शख्स की रिपोर्ट नए वायरस के लिए पॉजिटिव आई है। Covid 19 के XE वैरिएंट को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। क्योंकि अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार यह वैरिएंट काफी तेजी से फैलता है। इसलिए लोग इसे देश में कोरोना की चौथी लहर की दस्तक मान रहे हैं।

आपको बता दें कि XE ओमिक्रॉन के 2 सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है। WHO ने अपनी रिपोर्ट्स में इस वैरिएंट को कोरोना के BA.2 वैरिएंट की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक संक्रामक बताया है, लेकिन जानकारों का कहना है कि XE वैरिएंट थोड़ा हल्का लग रहा है, लेकिन इस वायरस से बचने के लिए इसके लक्षण जानना बहुत जरूरी है।

क्या-क्या हैं XE के लक्षण

डाक्टर की मानें तो वैरिएंट XE और ओमिक्रॉन के सभी लक्षणों के ही समान हैं। यह आमतौर पर हल्का है और बहुत गंभीर भी नहीं है। यह ध्यान रखना चाहिए कि XE वैरिएंट लगभग 3 महीने से मौजूद है और अभी तक ओमिक्रॉन की तरह पूरी दुनिया में नहीं फैला है। कुछ एक्सपर्ट्स के अनुसार, ‘अभी तक ऐसा कोई सबूत हासिल नहीं हुआ है कि XE वैरिएंट के लक्षण ओमिक्रोन वैरिएंट से अलग हैं।’

तब भी आपको इन लक्षणों को अनदेखा करने से बचना चाहिए- थकान, सुस्ती, बुखार, सिरदर्द, शरीर में दर्द, घबराहट, हार्ट संबंधित समस्याएं।