सुरजपुर
लांची गांव में अज्ञात तत्वों ने जंगल किनारे जंगली नर भालू को टांगी से हमला कर जान से मार डाला। जंगली भालू को जान से मारने वाले आरोपियों ने मृत भालू के शरीर से अंडकोष,लिंग एवं सामने के दोनों पैर के सभी नाखून निकाल लिए हैं। मामला केतका उपवन परिक्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार अज्ञात तत्वों ने आज लांची गांव के निकट जंगल के समीप टांगी से हमला कर जंगली नर भालू को जान से मार डाला। घटना की जानकारी वन प्रबंधन समिति लांची के अध्यक्ष श्याम बिहारी ने वनरक्षक गौरांग प्रधान को दी। वनरक्षक की सूचना पर सहायक वनपरिक्षेत्राधिकारी गोपाल शर्मा ने घटनास्थल पहुंच कर मृत भालू का पंचनामा कर घटना की जानकारी डीएफओ एवं रेंजर को दी। बिश्रामपुर स्थित पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा अधिकारी महेंद्र पांडेय ने मृत भालू के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में पाया गया कि टांगी से सिर में गंभीर हमला कर भालू की हत्या की गई है। आरोपियों ने भालू का अंडकोष, लिंग व सामने के दोनों पैर के सभी नाखून निकाल लिए हैं। सहायक वनपरिक्षेत्राधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि आरोपियों के विरूद्घ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धपराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।