भारत में कोरोना की तीसरी लहर के कम होने के संकेत दिखाई देने लगे हैं. बीते 24 घंटे में 2.86 लाख से अधिक केस तो जरूर सामने आए हैं, लेकिन रिकवरी उससे अधिक हुई है. देश में बीते 24 घंटों में तीन लाख से अधिक लोगों ने कोरोना महामारी को मात दे दी है. आपको बता दें कि देश में अब एक्टिव केस 22 लाख के करीब है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 3,06,357 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही अब तक रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,76,77,328 हो चुकी है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह 93.33 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 17.75 प्रतिशत रही.