अम्बिकापुर
कोल प्रभावित क्षेत्र ग्राम साल्ही में अदानी द्वारा संचालित विद्यालय में खेलकुद के वार्षिकोत्सव का समापन गुरूवार को बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। अदानी विद्या मंदिर द्वारा दो दिसंबर से आयोजित खेलकुद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को चार हाउस में बांट कर इसका शुभारंभ किया गया। पन्द्रह दिनों तक चले इस आयोजन में अनेक प्रतिभाएं निखर कर सामने आयी । सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर कांशी हाउस प्रथम स्थान पर रहा । द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः उज्जैनी एवं नालंदा हाउस रहे, चैथे स्थान पर तक्षशीला हाउस रहा।
जिन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया उनमें प्रमुखतः गेट रेडी फोर स्कूल, चाँकलेट स्पून, सेकरेस, टग आँफ वार, लम्बी कूद, 50 मीटर दौड़, कबड्डी, खोखो आदि शामिल रहीं । नर्सरी से पांचवी तक में कुल 381 छात्र – छात्रायें अध्ययनरत् है। बच्चों में इस तरह के खेलकुद आयोजन से खेलभावना के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी आती है। सभी विजेताओं को ट्राफी व मेडल प्रदान किये गये। गुरूवार को समापन समारोह अदानी इन्टरप्राईजेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। समापन समारोह के शुरूआत में बच्चों ने लेजिम डांस की मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर साल्ही, परसा के वरिष्ठजनों धरम सिंह, सेवाराम, उमांशकर एवं अदानी कंपनी के सीएसआर प्रमुख राजेश सागर, केके दुबे, लक्ष्मण राव, उषा मिश्रा, किरण बाला गुप्ता विद्यालयीन स्टाॅफ जतिन उपाध्याय, नीतू उपाध्याय, संदीप राजवाड़े, सुजाता वाजपेयी, सीमा यादव, मीनाक्षी नायक, अर्पणा जायसवाल, अर्चना जायसवाल, उर्मिला जायसवाल, पूजा जायसवाल, वीरेन्द्र जायसवाल, पूनम पटेल, विनोद सिंह, नाजिया शेख सहित छात्र छात्राओं के परिजन व अन्य लोग उपस्थित रहे।