
अम्बिकापुर. सरगुजा में 34 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पुलिस अधीक्षक अमित कांबले के द्वारा आदेश जारी कर पदोन्नति प्रदान किया गया. ग़ौरतलब है कि पूर्व में इन आरक्षक के द्वारा विभागीय पदोन्नति परीक्षा पास किया गया था एवं 1 महीने तक पीपी कोर्स सफलतापूर्वक करने के पश्चात उस परीक्षा को भी पास किया गया था. इस प्रकार कुल 34 आरक्षकों को पदोन्नति प्रदान किया गया.

