- टिकट से पहले ही प्रचार शुरू
- नगर पालिका बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा में होना है चुनाव
कोरिया
जिला मुख्यालय में ठंड बढ़ने के साथ ही नगर पालिका बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा में चुनावी गतिविधियां परवान चढ़ने लगी हैं कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों के अध्यक्ष और पार्षद पदों के संभावित उम्मीदवारों ने अपने-अपने स्तर से अघोषित तौर पर चुनावी अभियान का श्रीगणेश कर दिया है कोई दलगत समर्थन तो कोई धनबल के बलबूते मैदान में कूदने की तैयारी में है इन चुनावों में विधान सभा चुनाव से उलट नगर निकाय के प्रतिनिधियों की भूमिका अहम होती है लोग व्यक्तिगत तौर पर प्रत्याशी के समर्थन में आमने-सामने नजर आने लगते हैं।
उम्मीदवार सत्ताधारी दिग्गज नेताओं से संपर्क कर टिकट लेने के लिए प्रयासरत हैं सत्ता की चाह में बैठे पार्टी नेता अपनी कुर्सी बचाने की फिराक में नैतिकता को ताक पर रखने में कोई कसर नही छोड़ा है, कल तक साथ रहने वाले ये नेता अब एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी बोलने से परहेज नहीं कर रहे हैं चुनाव के चलते भाजपा व कांग्रेस के बीच राजनीतिक तकरार खुलकर सामने आने लगी है फिलहाल दोनों नगर पालिकाओं के लगभग ५० हजार मतदाता दोनों पार्टियो के प्रत्याशी चयन प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं, इसलिए दोनों प्रमुख दलों को अपने सही घोड़े ही मैदान में दौड़ाने होंगे।।
नगर पालिका शिवपुर चरचा अध्यक्ष पद – अनारक्षित मुक्त
पार्षद -वार्ड क्रमाक १ अनुसूचित जाति महिला,वार्ड क्रमाक २ अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमाक ३ अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमाक ४ अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमाक ५ अन्य पिछड़ा वर्ग महिला,वार्ड क्रमाक ६ अनारक्षित मुक्त,वार्ड क्रमाक ७ अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमाक ८ अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमाक ९ अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमाक १० अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमाक ११ अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमाक १२ अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमाक १३ अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड क्रमाक १४ अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमाक १५ अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमाक १६ अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमाक १७ अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमाक १८ अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमाक १९ अनारक्षित मुक्त वार्ड क्रमाक २० अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त ———
कुल मतदाता१६ हजार २७३
पुरुष – ८ हजार ४८९ महिला – ७ हजार ७८४
नगर पालिका बैकुन्ठपुर अध्यक्ष पद – अन्य पिछड़ा वर्ग पार्षद वार्ड क्रमांक १ अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक २ अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक ३ अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक ४ अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक ५ अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक ६ अनारक्षित महिला,वार्ड क्रमांक ७ अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक ८ अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक ९ अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक १० अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक ११ अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक १२ अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक १३ अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक १४ अनारक्षित मुक्त,वार्ड क्रमांक १५ अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक १६ अनारक्षित मुक्त वार्ड क्रमांक १७ अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक १८ अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक १९ अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमाक २० अनुसूचित जनजाति मुक्त वार्ड क्रमांक २१ अनुसूचित जनजाति महिला
कुल मतदाता २१ हजार ५६५
पुरुष – ११ हजार १५३ महिला – १० हजार ४१२
प्रत्येक वार्ड के लिए लगेंगे अलग टेबल बैकुंठपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस प्रकाश ने नगरीय निकाय आम चुनाव के तहत जिले के नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा आम निर्वाचन के तहत शासकीय आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थापित मतगणना कार्य की व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया उन्होंने मतगणना स्थल पर बनाए जा रहे स्टांग रूम का भी अवलोकन किया निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बीएस ध्रुव, बैकुंठपुर के अपर कलेक्टर ज्योति प्रकाश कुजूर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीसी एक्का सहित लोक निर्माण और वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश ने मतगणना कक्षों में जाकर मतगणना कर्मियों और अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था आदि का जायजा लिया उन्होनें नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर और शिवपुर के चरचा के आम चुनाव की मतगणना के लिए प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक टेबल लगाने के निर्देश दिये निरीक्षण के दौरान उन्होनें वन विभाग और लोक निर्माण के अधिकारियों को आवश्यक बेरीकेटिंग करने के भी निर्देश दिये।