बेंगलुरु के एक नर्सिंग कॉलेज के 12 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं, इनमें से 11 को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी है। बताया जा रहा है कि इनमें से सिर्फ 9 में कोरोना के लक्षण दिखे थे।
बेंगलुरु के एक नर्सिंग स्कूल में 12 छात्र कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से 11 छात्रों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इससे पहले कर्नाटक के धारवाड़ में एक मेडिकल कॉलेज में कोरोना बम फूटा था। स्कूल के 66 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित निकले थे। ये मामला तब सामने आया जब कॉलेज के करीब 400 छात्रों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था।
कोरोना पॉजिटिव आने वाले सभी छात्र बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र बताए जा रहे हैं। इनमें से सिर्फ एक को कोरोना वैक्सीन की डोज नहीं लगी है। वह छात्र इसी साल जून में भी कोरोना पॉजिटिव निकला था। अधिकारियों के अनुसार, मेडिकल कॉलेज हर 15 दिनों में एक बार छात्रों और कर्मचारियों का परीक्षण कर रहा है और कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय किए जा रहे हैं।