Surguja News: तहसील कार्यालय समेत सभी कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

सरगुज़ा/सीतापुर/अनिल उपाध्याय

भारतीय नागरिकों को एक समान अधिकार देने हेतु 26 नवंबर 1949 को देश मे पारित संविधान के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को नगर के सभी कार्यालयों में संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान तहसील कार्यालय, कृषि विभाग, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, बीइओ कार्यालय समेत अन्य सभी कार्यालयों में संविधान दिवस मनाते हुए अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजनों ने भारतीय संविधान का पालन करने की शपथ ली।

इस अवसर पर एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो, तहसीलदार शशिकांत दुबे, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, एसडीओ कृषि अनिता एक्का, एसएडीओ हरिराम एक्का, एडीओ लिली बेक, संतोष बेक, गिरजा शंकर यादव, आरएईओ उर्मिला कुजूर, रामप्यारी देवी, बी एस कुर्रे, गब्बर सिंह, नागवंशी, छोटेलाल तिर्की, अरुण एक्का, टी आर पैंकरा, जी आर पैंकरा, अरुणा लकड़ा, मनोरंजिनी कुजूर, धनमेत केरकेट्टा, अमित गुप्ता, भाजपा नेता प्रभात खलखो, मंडल अध्यक्ष श्रवण दास, इलू गुप्ता, रूपेश आर्य गुप्ता, विजय गुप्ता, अमित सिंह आदि उपस्थित थे।