-
रोजगार की तलाश में पडोसी देश के मजदूर पंहुचे सरगुजा
-
पुलिस ने थाने में घंटों बैठाए रखा
अम्बिकापुर
रोजगार की तलाश में पडोसी देश नेपाल बाॅडर से लगे ईलाके से लगभग 10 लोग आज सरगुजा पहंुचे । उन्हें एक राईसमिल में काम करने के लिए लाया गया था । सरगुजा पंहुचे मजदूर मध्यशिया जाति के लोग थे । बडी संख्या में पडोसी देश के लोगों को बस स्टैण्ड़ में उतरता देख पुलिस ने पूछताछ करने सभी को कोतवाली में घंटो बैठाए रखा ।
पुलिस के अनुसार उन सभी लोेगों की मुसाफिरी दर्ज कर उनके चाल चलन की जानकारी ली जाएगी । ज्ञात हो कि सरगुजा में दूसरें राज्यों उत्तरप्रदेश , झारखण्ड़ , उडिसा से काफी संख्या में लोग आकर बस गए है। बाहर से आकर नगर में अपना बसेरा बनाकर छोटे मोटे काम कर जीवन यापन कर रहे लोगों में कई लोगो का अपराधिक रिकार्ड भी रहता है। परन्तु पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने एक दिन पूर्व शहर में ऐसे लोगो की जानकारी लेने अभियान चलाया था । परन्तु अभी भी काफी क्षेत्र ऐसे है जो पुलिस के पहुंच से दूर रह गए है। दूसरें राज्यों से हर रोज लोग सरगुजा पहंुच रहे है। उन लोगो का यहां आने का उद्देश्य क्या होता है और वे लोग किस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त रहते है। इसकी कोई जानकारी पुलिस को नहीं रहती । यदा कदा लोेगो का ही मुसाफिर दर्ज होता है ।