आयोजन में विशिष्ट सम्मान से नवाजे गए बच्चे ,बडे और बुजुर्ग
समिति नें लिया असहाय बच्चो की शिक्षा का जिम्मा
सूरजपुर(सिलफिली से R.कुशवाहा)
सिलफ़िली में पहली बार सिलफिली युवा मंच द्वारा हाई स्कूल मैदान में सार्वजनिक दशहरा उत्सव का आय़ोजन किया गया । जिसमें अपार जनसमूह के बीच विशाल रावण दहन का आयोजन किया गया । गौर करने वाली बात है कि पहली बार के आयोजन में ही समिती नें 50 फीट के रावण का दहन किया | खास बात ये रही है आस पास के तकरीबन 20 गांवो के साथ सिलफिली में स्थित 10वी बटालियन के सैनिक और अधिकारी अपने अपने परिवार से साथ आयोजन का लुफ्त उठाने पंहुचे थे । आंकलन के मुताबिक सिलफिली गांव में हुए रावण दहन कार्यक्रम में तकरीबन 15000 लोग मौजूद रहे।
सिलफिली युवा मंच द्वारा कराए गए इस आयोजन में कमलपुर, गणेशपुर, कनकपुर, पंडोनगर, मदनपुर, अजबनगर, गोपालपुर, कैलाशपुर, फतेहपुर, करतामा, महेशपुर और कारवां से लोग रावण दहन देखने सिलफिली के हाई स्कूल मैदान में पंहुचे | क्षेत्र में पहली बार हो रहे रावण दहन को लेकर आयोजनकर्ताओ और आमलोगो में काफी उत्सुकता थी |और आयोजन की सफलता को लेकर आयोजन समिति नें इस कार्यक्रम को हर वर्ष कराने का निर्णय लिया है।
इस कार्यक्रम में रावण दहन के साथ साथ सम्मान समारोह को आयोजन भी किया गया। जिसने आस पास के स्कूल के मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया । श्री श्री राधा गोविंद सेवा कुंज के तीन छात्र तथा शारदा पब्लिक स्कूल के ३ छात्र को सम्मानित किया गया ।
सर्वोच्च नागरिक सम्मान श्री अंकेस्वर सिंह को दिया गया । समिति नें उनको ये सम्मान आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान के दिया है |
विशिष्ट नागरिक सम्मान के तहत युवा मंच नें ४ लोगो का सम्मान किया गया जिसमे श्री रामचंद्र कुशवाहा जी को अपने क्षेत्र सिलफिली के ४० साल पहले सरपंच होने के लिए ….. द्वारिका कुशवाहा जी को क्षेत्र के समाज कल्याण में सक्रियता के लिए …. रामचंद्र यादव जी को अपने क्षेत्र में राजनितिक और सामाजिक सक्रियता के लिए ….. सत्यनारायण सिंह को आदिवासी समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्य के लिए विशिष्ट नागरिक सम्मान प्रदान किया गया ।
विशिष्ट शिक्षक सम्मान में निर्मल विश्वास जी को अपने अपने १२ साल के अध्यापन समय में उत्कृष्ट कार्य के लिए … शैलेन्द्र मंडल जी को ३० साल से अध्यापन कार्य के लिए…. श्री निशिकांत मंडल जी को ता उम्र ४० वर्ष से लगातार अध्यापन में विशिष्ट कार्य के लिए शिक्षक सामान दिया गया
विशिष्ट युवा सम्मान में अनुज दुबे जी (स्योर स्माइल दन्त चिकित्सालय ) को अपने क्षेत्र में पहले डॉक्टर और मेडिकल छेत्र में अपने विशिस्ट कार्य के लिए ….. श्री विनोद गुप्ता जी को अपने क्षेत्र के सबसे अच्छे ऊंचे सेवा पद के लिए ….. श्री शिव सिंह को अपने क्षेत्र के सामाजिक क्षेत्र में विशिस्ट योगदान के लिए विशिस्ट युवा सम्मान प्रदान किया गया
सराहनीय पहल
सिल्फिली युवा मंच और रावण दहन समिति के द्वारा असहाय और निर्धन छात्रो की मदद का बीडा भी उठाया । जिसके तहत समिति के लोगो नें 2 बच्चो की पढाई का जिम्मा लिया। जिसमें बच्चो की स्कूल फीस का 75 % फीस समिति और 25% फीस स्कूल द्वारा मुहैया कराई जाएगी। समिति नें जिन छात्रो की मदद का बीडा उठाया है उसमें सिलफिली के शारदा पब्लिक स्कूल में पढने वाले छात्र अभिषेक विश्वकर्मा के पिता के निधन होने के बाद समिति नें आर्थिक मदद करने का जिम्मा लिया है गौरतलब है कि छात्र अभिषेक अखबार बांट कर अपनी पढाई पूरी कर रहा था । वही श्री श्री राधा गोविन्द सेवा कुञ्ज की छात्रा तनूजा हालदार की फीस को भी समिति द्वारा दी जाएगी।
इस कर्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्य शिव नारायण सिंह ,धीरज बिश्वास , राजा सरकार , पिंटू बिश्वास ,नरेश सहा, राजेश कुशवाहा ,अनिल विश्वकर्मा ,संदीप कुशवाहा ,पवन बर्मन ,संजय दास , मिथुन ,अमर कुशवाहा,अजय कुशवाहा,मुकेश कुशवाहा,सरपंच सिल्फिली संजय सिंह नेटी ,विनय बछड़ , नरेन्द्र यादव ,श्यामल कुंडू ,भावेश मंडल ,रंजन दास,सुजीत बैध ,पप्पू बढाई ,अक्षय कुशवाहा ,धनञ्जय कुशवाहा , ओमप्रकश कुशवाहा ,गोविन्द कुशवाहा ,देव्प्रसन रॉय ,अमित सरकार, कृष्णा तिवारी ,अभिजीत , प्रसनजीत ,देवन,जीतेन्द्र,सूरज कुशवाहा का विशेष सहयोग मिला |