सरगुजा जिले के मैनपाट इलाक़े में हाथियों की दहशत से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। हाथी आए दिन रात के वक्त गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाते हैं। हाथियों के दल ने अब तक मैनपाट वन परीक्षेत्र में 100 से ज्यादा घरों को तहस-नहस कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात हाथियों के दल ने एक बस्ती के 14 घरों को तोड़ दिया। जिसकी वजह से पीड़ित ग्रामीण भारी बारिश में घरों के बाहर रह कर गुजर बसर करने पर मजबूर हो गए हैं। वही मैनपाट का वन अमला भी लोगों की मदद कर पाने में असफल नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि पिछले 4 महीने में 10 हाथियों के दल ने मैनपाट इलाके में 140 से ज्यादा घर उजाड़ दिए हैं। इसके अलावा कई एकड़ फसल बर्बाद और एक घोड़े और कई इंसानों की जान ले चुके हैं।
बहरहाल हाथियों से निपटने के लिए वन अमले का कोई भी प्रयास सफल नजर नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से आए दिन हाथियों का दल गांव में घुसकर उत्पात मचा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है।