वन भूमि में जारी है अवैध उत्खनन …

कार्यवाई के नाम पर मात्र खाना पूर्ति , क्रेशर में खप रहे पत्थर

अम्बिकापुर(लखनपुर)

क्षेत्र में राजस्व व वन विभाग की जमीन से प्रतिदिन गौण खनिज का अवैध उत्खनन मशीनों से धड़ल्ले से किया जा रहा है। खुलेआम हो रहे अवैध उत्खनन के बाद भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। उत्खनन के लिए कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ काट दिए जा रहे हैं, वहीं सरगुजा की गंगा रेड़ नदी को पाटा जा रहा है। हर रोज कट रहे जंगल व उक्त भूमि में बड़ी – बडी मशीन लगाकर की जा रही पत्थरों की खुदाई को देखते हुए संबंधित विभाग का रवैया ढुलमुल नजर आ रहा है ।

लखनपुर क्षेत्र में खुलेआम अवैध उत्खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। मांजा पंचायत के बोटो झरिया पहाड़ में वोल्वो मशीन से प्रतिदिन पत्थर उत्खनन कर सैकड़ों डंपर व टैªक्टर परिवहन किए जा रहे हैं। बिना लीज के ढुलाई का कार्य किया जा रहा है। खुदाई के कारण रेड़ नदी को पाट दिया जा रहा है। साथ ही साथ सैकड़ों वृक्ष काट दिए जा रहे हैं। अवैध पत्थर उत्खनन कर मोहनपुर स्थित क्रशर में खपाया जा रहा है। यहां आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक शाला के पास ही क्रशर लगा है। क्रशर से निकलने वाली धूलसे बच्चे सहित ग्रामीण परेशान हैं। कई जगहों पर पहाड़ में ही कच्चा रास्ता बना लिया गया है। पहाड़ और क्रशर के रास्ते में दो शासकीय स्कूल पड़ते हैं। रास्ते में ढुलाई करते समय बड़े-बड़े बोल्डर गिरते रहते हैं। इससे हमेशा खतरा बना रहता है। जिले में आए दिन अवैध उत्खनन को लेकर कार्यवाही होती रहती है, लेकिन यहां एक बार भी कार्रवाई नहीं हुई है।