उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज़ हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल नई दिल्ली पहुंचे हैं, जहां इनकी मुलाकात भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से होनी है।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय है। बता दें कि इसी हफ्ते चार नए एमएलसी का मनोनयन भी होना है।
माना जा रहा है कि इसी महीने के अंत तक योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इस दौरान कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं, कोशिश है कि चुनावों से पहले सरकार की छवि को बदला जा सके। इसके अलावा कई मंत्रियों की मंत्रिमंडल से छुट्टी की जा सकती है।
कैबिनेट विस्तार के दौरान क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को साधने की कोशिश की जाएगी, ऐसे में इस बार नए चेहरों को जगह दी जा सकती है। साथ ही जिन चार सदस्यों को मनोनीत किया जाना है, उस मसले पर भी स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मंथन कर सकते हैं।