अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. नवनिर्मित बस स्टैंड के पास बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुये एनएसयूआई ने वहाँ गतिरोधक बनाने की माँग करते हुये एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष राहुल गुप्ता के नेतृत्व में एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुये एनएसयूआई ने बताया कि नेशनल हाईवे किनारे नवनिर्मित बस स्टैंड में भीड़भाड़ होने की वजह से अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
बस स्टैंड के अलावा आसपास में मंदिर होने की वजह से वहाँ अक्सर भीड़ का माहौल बना रहता है। यहाँ गतिरोधक नही होने की वजह से अब तक कई लोग घटना के शिकार हो चुके है। एनएसयूआई ने यहाँ होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए बस स्टैंड के पास गतिरोधक बनाने की माँग की है ताकि तेज रफ्तार पर लगाम लगा दुर्घटना को रोका जा सके।
इस अवसर पर अंकित दास, नीलेश बाखला, रिंकू प्रधान, विकास भगत, आशीष खलखो, विवेक गुप्ता, पुरुषोत्तम दास, पुष्पेंद्र लकड़ा मौजूद थे।