अम्बिकापुर। सरगुज़ा पुलिस ने 1 लाख रुपये के गांजे के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांजा तस्कर ओडिशा से गांजे की बड़ी खेप सरगुज़ा लाकर खपाने की फिराक में थे। लेकिन इससे पहले पुलिस ने इनके मंसूबे पर पानी फेर दिया।
एसडीओपी एसएस पैकरा ने बताया की सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग को ओडिशा से बड़ी मात्रा में गांजा लाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीतापुर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाया और एक संदिग्ध कार को रुकवाकर उसमे बैठे लोगों से पूछताछ की। इस दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से कार की तलाशी ली गयी, तो एक-एक किलो का 10 पैकेट बरामद हुआ, जिसमें गांजा भरा हुआ था। जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये बतायी जा रही है।
पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करते पाए जाने पर मौक़े से गांजा और कार जब्त किया। वहीं कार में सवार तीनों आरोपियों के ख़िलाफ़के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।