- प्रताड़ना से तंग आकर बहु ने किया अग्निस्नान
- गंभीर हालत में जिला अस्पताल दाखिल
अम्बिकापुर
दहेज के लिए सास – ससूर द्वारा शादी के बाद से लगातार प्रताडि़त करने व हर बात पर विवाद करने से तंग आकर एक विवाहिता ने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली । गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल लाकर दाखिल किया गया है। महिला के शरीर का लगभग हिस्सा जल चुका है। बावजूद इसके उसने अपने उपर बीती प्रताड़ना की कहानी अपनी ही जुबानी बतायी । डाक्टरों द्वारा हार मान लेने से महिला की माता – पिता अब सिर्फ अपनी पुत्री को दर्द से कराहता देख विवश होकर आंसू बहा रहे है।
जानकारी के अनुसार चंदौरा थाना अंतर्गत हरियरपुर निवासी नान साय की पुत्री कुसुम का विवाह डेढ़ वर्ष पहले राजपुर क्षेत्र के ग्राम झिंगों निवासी रजन प्रजापति के साथ हुुआ था । जिला अस्पताल के बर्न वार्ड़ में दाखिल झुलसी कुसुम ने दर्द से कराहते हुए बताया कि शादी के बाद से ही उसकंे सास – ससूर दहेज के लिए उसे प्रताडि़त करते थे । यह बात उसने अपने पिता को बताई थी । बाद में दोनो परिवारों केे बीच आपसी बातचीत से मामला तो ठंडा हो गया परन्तु सास -ससूर बात बात पर उसे प्रताडि़त करने लगे । कुछ दिन पूर्व कुसुम अपने मायके गई थी । इसी बीच उसका पति दुर्घटना में घायल हो गया था । रजन प्रजापति के दुर्घटना में घायल होने के बाद उसके माता पिता ने उपचार तो करा दिया परन्तु कुसुम को इसकी सूचना नही दी । किसी तरह पता चलने पर जब कुसुम अपने ससुराल पहुंची तो सास ससुर उसे तरह – तरह के ताने देने लगे । कुसुम ने बताया कि सास ससुर द्वारा उस पर चोरी का आरोप भी लगाया गया । इस तरह के विवाद से प्रताडि़त होेकर कल रात कुसुम ने ससुराल में ही खुद पर मिट्टी तेल डालकर अपनी इहलीला समाप्त करनी चाही । आज से उसके शरीर का काफी हिस्सा झुलस गया । गंभीर स्थिति में ससुराल पक्ष के लोगो ने ही उसे जिला अस्पताल दाखिल कराया है। कुसुम के पिता ने कहा कि उसकी पुत्री के झुलस जाने की सूचना उसके सास -ससुर ने नही दी । चाचा ससुर की सूचना पर वे लोग अस्पताल पहंुचें थे । अपनी लाड़ली पुत्री की हालत देखकर माता – पिता का दिल सिहर उठा ।