रायपुर
लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने लघु व्यवसाय एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए आज अपने निवास/कार्यालय में वार्ड क्रमांक 60 (ठाकुर प्यारे लाल) के 25 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 6 लाख 60 हजार रूपए के ऋण स्वीकृति पत्र सहित चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि यह योजना छोटे तबके के लोगों को स्वावलंबी बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। इससे छोटे-छोटे कारोबार में लगे व्यापारियों की चिन्ता और परेशानी दूर हो रही है। इस योजना छोटे-छोटे व्यवसायों के साथ रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है।
श्री मूणत ने हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र सहित चेक प्रदान करते हुए हितग्राहियों से कहा कि मुद्रा बैंक योजना का लाभ लेकर अपने पैरों पर खड़ा होना है और बैंक से लिए गए ऋण को वापस चुकाना है। लघु व्यवसायी अपनी क्षमता के हिसाब से जितना लोन लेंगे उतने का ही ब्याज उन्हें चुकाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना हितग्राहियों के व्यवसाय का बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनने में मददगार साबित होगा। श्री मूणत ने आज 6 हितग्राहियों को 50-50 हजार रूपए, 12 हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपए और 2 हितग्राही को 10-10 हजार रूपए का चेक सहित स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सरकार की प्राथमिकता की योजना है, इस योजना का लाभ जरूरतमंद को दिलाना हम सभी का सामुहिक दायित्व है, ताकि निम्न आय वर्ग के लोग स्वावलंबी बन सकें। उन्होंने कहा कि आर्थिक संसाधन नहीं होने से पहले लोग कुछ कर नहीं पाते थे उन्हें मुद्रा बैंक योजना से समाज में कुछ कर दिखाने का मौका मिल रहा है। सेंट्रल बैंक के मैनेजर श्री प्रदीप पाटिल ने कहा कि इस योजना के माध्यम से सामाजिक सेवा का अवसर मिला है। लोगों के हुनर को पहचान कर उन्हे निखारने का अवसर प्रदान करना हमारा दायित्व है, जिससे हुनरमंद लोग आत्मनिर्भर बनकर समाज में अपनी अलग पहचान बना सकेेंगे।