सरगुज़ा में दम तोड़ रहा कोरोना… अब हज़ार से कम एक्टिव केस… मंगलवार को इतने मिले संक्रमित…

अम्बिकापुर। सरगुज़ा में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट आई है। पिछले दो महीनों में पहली बार 60 से कम कोरोना केस सामने आए। मंगलवार को 51 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। वहीं 136 ने कोरोना को शिकस्त दिया। वर्तमान में 826 एक्टिव केस हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक़ अम्बिकापुर से 14, बतौली 1, लखनपुर 6, लुंड्रा 13, मैनपाट 1, सीतापुर 5, उदयपुर से 11 लोग संक्रमित मिले हैं। जिन्हें उपचार के लिए कोविड अस्पताल और होम आइसोलेट कर दिया गया है। जिलेभर से अब तक 32377 कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 31308 है।

ग़ौरतलब है कि सरगुज़ा में सरगुज़ा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 45 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था। जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। जिले में लगातार कोरोना के मरीज घट रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। समय-सीमा पर दुकान, बाजार खोले जा रहे हैं।

img 20210609 wa00015288768797956059833