Breaking: AIR india की फ्लाइट से छत्तीसगढ़ पहुँची वैक्सीन की खेप..केंद्र और राज्य सरकार दोनों की वैक्सीन है शामिल..लक्ष्य के आधार पर किया जाएगा जिलों में रवाना!..

रायपुर..एयर इंडिया की फ्लाइट से आज कोरोना वैक्सीन की एक खेप माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुँच गई है..जिसमे राज्य सरकार और केंद्र सरकार की वैक्सीन शामिल है..बता दे की आज फ्लाइट में 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन राजधानी पहुँची है..जिसे अब लक्ष्य के आधार पर राज्य के सभी जिलों में भेज दिया जाएगा..

जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार की 2लाख 97 हजार 110 वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को लगनी है..जबकि केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई 3 लाख 47 हजार 300 कोविशिल्ड वैक्सीन 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को लगनी है..और प्रदेश में वैक्सिनेशन का कार्य जारी है..इस दौरान वैक्सीन की कमी ना हो इसे ध्यान में रखते राजधानी पहुँचे वैक्सीन के खेप अलग -अलग जिलों के लिए रवाना कर दिए जाएंगे!..