भाजपा पार्षद दल नें जीर्ण – शीर्ण शेड़ को तत्काल हटाने आयुक्त से की मांग

nager nigam ambikapur
nager nigam ambikapur

अम्बिकापुर

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जन्मजय मिश्रा ने अन्य विपक्षी पार्षदो के साथ मैरिन ड्राईव मटन मार्केट स्थित जीर्ण – शीर्ण शेड़ को तत्काल हटाने की मांग निगम आयुक्त से की गई है। निगम आयुक्त को सौपे ज्ञापन में नेता प्रतिपक्ष श्री मिश्रा व अन्य पार्षदों ने कहा कि नगर के मैरिन ड्राईव मटन मार्केट स्थित पूर्व में दो सौ- सौ फीट लंबे सब्जी बाजार हेतु शेड़ का निर्माण किया गया था जो कि देख रेख के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गया है वह कभी भी तेज हवा आने पर गिर सकता है। जिससे बड़ी दुर्घटना की संभावना है। दोनो शेड़ को गिराकर वहां पर मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना की लागत 50 दुकान निर्मित होगी । जिससे शहर के बेरोजगार युवाओे को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ सकती है। मटन मार्केट में नालियो का व पानी का समुचित व्यवस्था नहीं होने से वहां के व्यवसायियों को व शहर की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद परमवीर सिंह बाबरा , मधुसुदन शुक्ला , संजय अग्रवाल , उर्मिला सोनी , श्वेता गुप्ता , अनुराधा गोस्वामी , सुधा गुप्ता , विकास वर्मा , मनोज कंसारी , सुशांत घोष ,निरंज राय , रोजालिया एक्का , अल्पना मिश्रा , जयपाल कौर , महेश शांडिल्य , अवेधेश सोनकर , संतोष दास , एल्डरमैन शकुंतला पाण्डेय, शैलेष सिंह , रमेश जयसवाल , अशोक सोनवानी , मयूरी पटेल ,  मौजूद रहे ।