रायगढ़। कोतवाली पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में शराब के अवैध बिक्री पर कार्यवाही किया गया है । कोतवाली पुलिस ढिमरापुर अशोक विहार कालोनी में किराये पर रहने वाली महिला के घर से 30 बीयर बॉटल, 128 पाव विभिन्न कम्पनियों के अंग्रेजी शराब व 80 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपिया पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपिया को रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार शहर में अवैध शराब बिक्री रोकने थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नागर द्वारा अपने स्टाफ एवं मुखबिरों को निगाह रखने लगाया गया है, कल ढिमरापुर सागर मेडिकल दुकान गली के पास छापेमारी दौरान ढिमरापुर के अशोक विहार कालोनी में रहने वाली अनीता सोनकर द्वारा किराना दुकान के आड़ में किराये कमरे में शराब रखकर बेचने की जानकारी मिली थी, जिस पर कार्यवाही के लिये आज थाना प्रभारी के हमराह प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, महिला आरक्षक प्रमिला महंत आरक्षक विनोद शर्मा, उत्तम सारथी, मनोज पटनायक महिला के किराये मकान अशोक विहार कालोनी में दबिश दिया गया।
महिला स्टाफ द्वारा संदेही से कड़ी पूछताछ करने पर महिला अवैध शराब बिक्री करना स्वीकार की और मकान अंदर शराब छिपाकर रखना बताई । आरोपिया के कब्जे से एक कार्टन व दो हैंडबैग में रखा 30 नग सिम्बा बीयर बॉटल, अंग्रेजी शराब – 70 पाव गोवा, पार्टी स्पेशल 20 पाव, बॉम्बे गोवा व्हीस्की 09 पाव, केपेटस क्लब 25 पाव, सिम्बीकेट अंग्रेजी शराब 04 पाव एवं 80 पाव देशी प्लेन शराब जुमला 56.960 Ml कीमती 28,480 रूपये का जप्त किया गया है, आरोपिया अनीता सोनकर पति विजय सोनकर पता अशोक विहार कॉलोनी ढिमरापुर थाना कोतवाली रायगढ़ पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।