अम्बिकापुर
केन्द्रीय कृत रसोई से सरकारी स्कूलोें में पहुंचने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में सुधार के तमाम प्रयासों, जनप्रतिनिधियो व अधिकारियों के निरीक्षण के बावजुद सुधार नहीं दिख रही है। वृक्षा रोपण कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे लुण्ड्रा विधायक चिंतामणी महाराज ने आज जब अचानक केन्द्रीयकृत रसोई से पहुंचने वाले मध्यान्ह भोजन का निरिक्षण नर्मदापारा स्कूल में किया तो बच्चों को परोसे जाने के लिये पहुंची मध्यान्ह भोजन में चावल कच्चा मिला। जिसकी जानकारी तुरंत ही विधायक लुण्ड्रा ने जिला शिक्षाअधिकारी को दी। जिला शिक्षा अधिकारी के फटकार पर केन्द्रीयकृत रसोई के प्रबंधक मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चों को खाने के लिये पहुंची मध्यान्ह भोजन को देखकर चावल व सब्जी को खाने लायक नहीं होना पाया तथा अपनी गलती सभी के सामने मानी।
लुण्ड्रा विधायक चिंतामणी महाराज ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव के नेतृत्व व मार्गदर्शन में लगातार बच्चों को पोषणयुक्त मीनु के अनुरूप भोजन मिले इसके लिये हम प्रयास कर रहे हैं, किन्तु इसके बाद भी केन्द्रीयकृत रसोई से बच्चों के लिये भेजे जाने मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं आया है। उन्होंने कहा है कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो जल्द ही एक टीम गठित कर केन्द्रीकृत रसोई से पहुंचने वाले भोजन की प्रतिदिन जांच की जायेगी, ताकि बच्चों के पोषण के साथ खिलवाड़ न हो। इस दौरान विधायक चिंतामणी महाराज व जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता के प्रयास पर स्कूल में ही चावल बनवा कर बच्चों को मध्यान्ह भोजन हेतु उपलब्ध कराया गया। इस दौरान जनपद सदस्य पूनम टेकाम, कुमार अजीत, भारत सिंह, विकास सिंह, सरपंच नर्मदापारा, घंघरी, सकालो सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।