जांजगीर चांपा। ज़िले के दो होटलों में खाद्य एवं औषधि विभाग ने दबिश दी.. और दोनों होटल से मिठाइयों के सैंपल लिए गए। जिसे जांच के लिए इंदौर के खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है।
दरअसल, होली त्यौहार नजदीक आते ही मिठाइयों में मिलावट करने का खेल शुरू हो गया है। जिसकी जागरूक लोगों द्वारा खाद्य एवं औषधि विभाग में शिकायत की गयी थी। इसपर विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए जांजगीर शहर के लालू स्वीट्स और जैन स्वीट्स में दबिश दी.. और दोनों होटल से मिठाइयों का सैंपल लिया।
जांचकर्ता अधिकारियों के मुताबिक़ मिठाइयों का सैंपल इंदौर के खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। जिसका 20 दिन में रिपोर्ट प्राप्त होगा। प्रयोगशाला के रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।