अम्बिकापुर। सरगुज़ा में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। पुलिस के पास आए दिन ठगी से संबंधित शिकायतें पहुंच रही है। इस बार एक पंडित ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है। ठग ने गृहप्रवेश के लिए एडवांस पैसे देने की बात कहकर पंडित के खाते से 97 हज़ार रुपये उड़ा दिए। वहीं अब पीड़ित पंडित ने इस मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज करायी है।
जानकारी के मुताबिक़ अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के केनाबांध निवासी अभिषेक मिश्रा, जो पेशे से पंडित है। इनके मोबाइल पर बीते 22 मार्च की रात को एक फ़ोन आया। जिसने खुद सेना का अधिकारी बताते हुए अपना नाम रोहित कुमार बताया.. और गृह प्रवेश कराने की बात कहकर पंडित के खाते में 10 हज़ार जमा करने की बात कही।
दोनों के बीच बात करते-करते बात ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ऐप गूगल पे और फ़ोन पे तक पहुंच गयी। इसी बीच पंडित के साथ ऐसा हुआ। जिसका उन्हें उम्मीद नहीं था। पंडित के खाते से 97995 रुपये गायब हो गए। ठग ने फ़ोन काट दिया। वहीं पंडित को जब ठगी का एहसास हुआ.. तो उन्होंने इस मामले की शिकायत अम्बिकापुर कोतवाली थाना में दर्ज करायी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के ख़िलाफ़ अपराध कर जांच में जुटी है।