अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर एसडीएम के वाहन ने आज एक किशोर को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे किशोर बुरी तरह जख्मी हो गया है। घटना के बाद घायल को सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज तो चल रहा है.. लेकिन चोट इतनी गंभीर है कि वो किसी से बातचीत कर पाने मे असमर्थ है।
जानकारी के मुताबिक आज सीतापुर एसडीएम दीपिका नेताम सीतापुर से मैनपाट की ओर जा रही थी.. और मैनपाट के नर्मदापुर का रहने वाला 20 वर्षीय किशोर राजेश यादव अपने किसी काम से सीतापुर की ओर आ रहा था। तभी जजगा गांव के पास एसडीएम की तेज रफ्तार चारपहिया वाहन के ड्रायवर ने सामने मोटरसाईकिल से आ रहे राजेश यादव को ठोकर मार दी। जिससे राजेश चारपहिया वाहन की चपेट मे आ गया.. और उसके सिर पैर और छाती मे गंभीर चोट आई है। सामाचार लिखे जाने तक वो किसी से बातचीत भी नहीं कर पा रहा था।
इधर इस घटना के बाद आस पास के लोगो की मदद से घायल को सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया और राजेश यादव के परिजनो को इस दुर्घटना की सूचना दी गई। लिहाजा अपने बेटे के हादसे की खबर मिलते ही राजेश यादव के पिता दिनेश यादव तत्काल मौके पर पहुंचे.. और इलाज का खर्च एसडीएम द्वारा वहन करने की गुहार भी लगाई है।
देखिए वीडियो-