नेताम का शहर में हुआ भव्य स्वागत.. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी बनाए गए है नेताम

अम्बिकापुर 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, अनु.जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी एवं झारखण्ड प्रदेष के सह प्रभारी रामविचार नेताम जी के नये दायित्वों के उपरान्त प्रथम नगर आगमन पर हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत किया गया। स्वागत के कड़ी में सबसे पहले कोरबा, कटघोरा, मोरगा, उदयपुर, लखनपुर, मेंड्रा सांडबार नाका, बिलासपुर चौक, हॉस्पिटल चौक, जयस्तंभ चौक, महामाया चौक, संगम चौक, घड़ी चौक, विवेकान्द जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया फिर भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में भव्य स्वागत किया गया ।जिसके पश्चात भाजपा कार्यालय में संपर्क अभियान से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को दिया ।unnamed

इस अवसर पर राष्ट्रिय सचिव रामविचार नेताम जी ने कहा कि संगठन में आज एक छोटे से ग्रामीण कार्यकर्त्ता को अनुसूचित जनजाति का राष्ट्रीय प्रभारी और झारखण्ड प्रदेष का सहप्रभारी बनाकर सरगुजा संभाग का सम्मान बढाया है यह स्वागत मेरा नही भारतीय जनता पार्टी का स्वागत है क्यो की कार्यकर्ताे से ही पार्टी है और मुझे कार्यकर्तायो से काम करने की उर्जा मिलती है इन्ही कार्यकातार्यो की उर्जा से पूरी दुनिया मंे 11 करोड से ज्यादा सदस्य बनाने में सफल हुए। अब जरूरत है उन सभी सदस्यों के घर जा कर उनसे संर्पक कर के उनके साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के साथ जोडते हुए भाजपा को आगे बढाएं।
इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री जी ने कहा की मुझे इस बात की खुषी है कि 35 साल पहले जिस जगह से राजनितिक जिवन की शुरवात हुई थी आज उसी प्रदेश के प्रभारी हमारे सरगुजा संभाग के कार्यकर्ता को मिली है और मै इस संभाग का संगठन मंत्री हूँ ऐसा संयोग से मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एवं सासंद कमलभान सिंह ने कहा की झारखण्ड राज्य हमारा पडोसी राज्य है और हमारे नेता राम विचार नेताम जी के सहप्रभारी बनने से झारखण्ड का संगठन और मजबूत होगा और साथ मंे पूरे देष में अनुसुचित जनजाति को भारतीय जनता पार्टी के साथ जोडने के लिए रामविचार नेताम जी के कुषल राजनितिक अनुभव का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष अनुराग सिंह देव जी ने कहा भारतीय जनता पार्टी के संगठन की नजर देष के कोने कोने पर रहती है कोने कोने पर रहती है. पहले सरगुजा से काका लरंग साय और आज रामविचार नेताम जी को राष्ट्रिय संगठन ने एक बड़ी जिम्मेदारी बड़े विश्वास के साथ दिया है रामविचार जी का नेतृत्व जिला व छत्तीसगढ़ स्तर पर मिलता रहा है और अब विभिन्न प्रान्तों में इनका नेतृत्व भाजपा को unnamed (2)मिलेगा जिससे भारतीय जनता पार्टी और मजबूत होगी.

कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रबोध मिंज, ललन प्रताप सिंह, त्रिलोक कपूर कुशवाहा, प्रशांत शंकर त्रिपाठी, रामकिशुन सिंह, अभिमन्यु गुप्ता, श्रीमती सावित्री जयसवाल, श्रीमती किरण मिश्रा, काशिनाथ तिवारी, हरपाल सिंह भामरा, जन्मेजय मिश्रा, श्रीमती माया मिश्रा, परशु सोनी, राजकुमार बंसल, श्रीमती शकुंतला पाण्डेय, श्रीमती मंजूषा भगत, श्रीमती मधु चैदाहा, श्रीमती श्वेता गुप्ता, श्रीमती आशा शुक्ला, श्रीमती संध्या गुप्ता, श्रीमती मयूरी पटेल, विधानंद मिश्रा, संजय गुप्ता बोडा, बलराम जयसवाल, राजबहादुर सिंह, अजय सिंह, विवेक दुबे, मुनेश्वर राजवाड़े, संतोष दास, शैलू सिंह, मधुसुदन शुक्ला, प्रयाग साहू धनीराम यादव, श्रीमती कल्पना भदौरिया, श्रीमती बबली नेताम, श्रीमती गिरजा ठाकुर, श्रीमती सीमा नाग्भिरे सुरजीत सिंह भामरा, दीपक गर्ग, शानू कश्यप, अमोक कश्यप, सुनील बघेल, दीपक सोनी,मोनू जोसेफ, विकास ठाकुर, गोलू यादव, सुराज मंडल, अंकुर मिश्रा, वीर सोनी सहित भरी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थण्े रोचक गुप्ता, के नेतृत्व में 300 मोटरसायकल की रैली निकाली गई