रायपुर। कोरोना की वजह से इस शैक्षणिक सत्र में भी पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश में ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ और ऑनलाइन-ऑफलाइन कक्षाओं के जरिये बच्चों का एसेसमेंट के बाद बच्चों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने कहा गया है।
लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक की ओर से तमाम संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारी के नाम से पत्र जारी किया गया है। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पहली से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के आधार पर अगली कक्षा में जाने से नहीं रोका जाता है।
इस वर्ष भी यही स्थिति बरकरार रखने की बात कही गई है। इसमें बच्चों के मूल्यांकन के लिए पढ़ई तुहर दुआर के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं के माध्यम से किए गए बच्चों के असेसमेंट के आधार पर पोर्टल पर लोड किया गया है, जिसके आधार पर बच्चों को प्रगति पत्र प्रदान किया जाएगा।