अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. लंबे इंतजार के बाद वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने स्वदेशी निर्मित कोविड-19 वैक्सीन कोविशिल्ड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगमन पर जनप्रतिनिधी, चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने गाजे-बाजे के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया। स्वागत के इस अदभुत अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 10 लाख की लागत से बने कोविड-19 हॉस्पिटल का भी लोकार्पण किया गया।
जनपद उपाध्यक्ष शैलेष सिंह, ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता ने फीता काटकर नवनिर्मित कोविड-19 हॉस्पिटल का लोकार्पण किया। लोकार्पण पश्चात कोविड-19 हॉस्पिटल कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का पहला टिका वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जेआर कुर्रे को लगाया गया।
इस संबंध में बीएमओ डॉ अमोष किंडो ने बताया कि पहले खेप में कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड का 11 वॉयल आया है। प्रति वॉयल 10 लोगो के अनुपात से 110 लोगो को टिका लगाया जाना है। टीकाकरण के पहले दिन पंजीयन के अनुसार स्वास्थ्यकर्मी, मितानिन सहित अन्य 61 लोगो को टिका लगना था। किंतु कुल 43 लोगो ने ही टिका लगवाया। शेष लोगों का भी टीकाकरण किया जायेगा।
इस अवसर पर शिव गुप्ता, मतलूब आलम, बॉबी सरदार, डॉ नीरज कुशवाहा, गणेश यादव, बीपी चंद्रा, देवीदयाल सिंह चौधरी, कमलेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।