फ़टाफ़ट डेस्क : वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट आए दिन ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर की पेशकश करती है। इसके अलावा कई सेल का भी आयोजन करती है। इस सेल में ग्राहकों को कम कीमत में स्मार्टफोन्स, गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट आदि किफायती दाम पर मिल जाते हैं। इस बार कंपनी बिल्कुल मुफ्त में स्मार्टफोन खरीदने का मौका दे रही है। यह ऑफर 17 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इस ऑफर के तहत आप फ्लिपकार्ट से फ्री में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस ऑफर के बारे में सबकुछ और कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा।
17 जनवरी से शुरू होने वाले फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक प्रोग्राम के तहत मुफ्त में फोन खरीदने का मौका दे रही है। इसमें ग्राहक अपनी पसंद का स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक प्रोग्राम एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है। इसके लिए यूजर को स्मार्टफोन खरीदने वक्त 12 महीने या 18 महीने का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। सब्सक्रिप्शन की अवधि खत्म होने के बाद यूजर को उस स्मार्टफोन का 100% कैशबैक मिल जाएगा।
स्मार्टपैक का मासिक शुल्क 399 रु से शुरू
फ्लिपकार्ट यूजर्स को गोल्ड, सिल्वर, ब्रोंज स्मार्टपैक ऑफर करेगा। इसमें सदस्यता अवधि 12 महीने या 18 महीन तक की होगी। इस स्मार्टपैक का मासिक शुल्क 399 रुपए से शुरू होगा। यूजर नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त इनमें से किसी एक स्मार्टपैक को अपनी पसंद से चुन सकते हैं। स्मार्टपैक खरीदने के बाद ग्राहकों को SonyLIV, Zee5 Preimum, Voot Select, Zomato Pro जैसी सर्विसेज भी मिलेंगी।
गोल्ड प्लान में आपको 100 प्रतिशत मनीबैक मिलेगा, सिल्वर पैक में 80 प्रतिशत मनीबैक मिलेगा। वहीं ब्रोंज पैक ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन की खरीद पर 60 प्रतिशत पैसा वापस मिलेगा।
ये है कंडिशन
आपके स्मार्टपैक का सब्सक्रिप्शन टाइम खत्म होने के बाद आपको स्मार्टफोन का 100 फीसदी पैसा वापस मिल जाएगा। हालांकि इसके लिए आपका फोन चालू कंडशिन में होना चाहिए। फोन वर्किंग कंडशिन में होना चाहिए और फोन पर आईएमईआई नंबर दिखाई देना चाहिए। स्मार्टपैक योजना के आधार पर, डिवाइस वापस करते ही आपको पैसे वापस मिल जाएंगे।
ये फोन हैं ऑफर में शामिल
सब्सक्रिप्शन ऑफर में Realme, Poco, Samsung, Redmi, Motorola, Infinix, Oppo, Vivo और अन्य जैसे लोकप्रिय ब्रांडों फोन लिए जा सकते हैं।