PMGSY की सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, बारिश ने खोली घटिया निर्माण की पोल, तटबंध हुआ क्षतिग्रस्त

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत नेशनल हाईवे बमलाया से रायकेरा टोकोपारा तक बनी ढाई किलोमीटर लंबी दूरी की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. सड़क निर्माण के दौरान मिट्टी कटाव रोकने नाला किनारे बनाया गया तटबंध धराशायी कर बारिश ने निर्माण कार्य मे बरती गई लापरवाही की पोल खोलकर रख दी. क्षतिग्रस्त तटबंध के कारण मिट्टी कटाव होने से सड़क संकरा हो गया है, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है, वही सड़क की हालत काफी जर्जर होने से उसपर चलना काफी दूभर हो गया है. सड़क की इस दुर्दशा के लिये अधिकारीयो को जिम्मेदार ठहरा ग्रामीणों ने जाँच की माँग के साथ क्षतिग्रस्त तटबंध एवं सड़क को जानलेवा बता मरम्मत कराने की माँग की है.

IMG 20210109 WA0030

विदित हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत नेशनल हाईवे बमलाया से रायकेरा टोकोपारा तक 1 करोड़ 34 लाख 51 हजार की लागत से ढाई किलोमीटर पक्की सड़क का निर्माण कराया गया था. सारा निर्माण कार्य संबंधित विभाग के तकनीकि अधिकारियों की देखरेख में कराया गया था. इसके बाद भी ठेकेदार ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता ताक पर रख दी और अधिकारियों से साँठगाँठ कर सरकार की मंशा पर पानी फेर दिया. निर्माण कार्य के दौरान सड़क कटाव रोकने नाले पर बनाया गया. तटबंध को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करते हुये बारिश ने निर्माण कार्य मे बरती गई विभागीय लापरवाही की पोल खोलकर रख दी. क्षतिग्रस्त तटबंध के कारण मिट्टी कटाव होने से नाले के पास सड़क काफी संकरी हो गई. जिस वजह से वहाँ अक्सर जानलेवा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. यही हाल सड़क का है जगह जगह उभर आये गड्ढे और पाईप पुलिया दब जाने से सड़क काफी खतरनाक है गई है जो कभी भी राहगीरों को धूल चटा सकती है. यह जानते हुये भी अधिकारी इसकी मरम्मत को लेकर गंभीर नही है जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त है.

इस संबंध में बाबूलाल, लालजीत, नंदलाल, बाबू मियां, जाबिर सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता में बरती जा रही लापरवाही को लेकर कई बार अधिकारियों को आगाह कराया गया था, किंतु हमारी एक न सुनी गई. परिणाम आज सबके सामने है कई बार अधिकारियों ने अपनी कमजोरी पर पर्दा डालने का काफी प्रयास किया किंतु बारिश ने उनके सभी प्रयासों पर पानी फेर दिया था. ग्रामीणों ने घटिया निर्माण पर आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि विभाग इसकी जाँच सहित क्षतिग्रस्त निर्माण कार्यो की प्राथमिकता से मरम्मत कराये.

IMG 20210109 WA0029

क्षेत्रीय विधायक अमरजीत भगत के अथक प्रयासों की देन है ये सड़क:-

तीन वर्ष पूर्व सड़क के अभाव में बारिश के दिनों में पहुँचविहीन का अभिशाप झेलने वाले टोकोपारा तेलाइधार जैसे अन्य कई गाँवो के लिये ये सड़क किसी वरदान से कम नही है. बारिश के दिनों में सीतापुर पहुँचने के लिए इन गाँव के लोगो को काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी. इस क्षेत्र के लोगो की ये परेशानी देख उस दौर में विपक्ष के विधायक एवं मौजूदा खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने अथक प्रयास कर इस सड़क की स्वीकृति दिला लोगो को पहुँचविहीन क्षेत्र के अभिशाप से मुक्ति दिलाई थी. किंतु अधिकारियों ने अपने स्वार्थ के चक्कर मे इस सड़क जा बंटाधार कर दिया, इनकी लापरवाही की वजह से करोड़ो की लागत से निर्मित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.

इस संबंध में एसडीओ पीएमजीएसवाई जीएस सिदार ने कहा कि जल्द ही इसकी मरम्मत कराई जायेगी. इसके लिये प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जायेगा।