ट्रेड यूनियन काउंसिल एक गांव को लेगा गोद : महिला श्रमवीरो का भी होगा सम्मान

अम्बिकापुर

छत्तीसगढ ट्रेड यूनियन काउंसिल ने सरगुजा जिले के एक गांव को गोद लेकर उसके समुचित विकास करने का फैसला लिया है। साथ ही पिछले दो दशक से 1 मई को श्रमिक दिवस के रुप मे मनाने वाला ट्रेड यूनियन ने इस बार मजदूर दिवस पर कुछ नया करने का संकल्प लिया है। दरअसल हर वर्ष 1 मई को मजदूर दिवस के दिन अम्बिकापुर मे ट्रेड यूनियन 11 चयनित श्रमिको को श्रमवीर सम्मान से सम्मानित करता है। ऐसा इस बार भी होगा ,, लेकिन इसके साथ ही इस बार काउंसिल के लोगो ने सम्मान प्राप्त श्रमिको की बिमारी, कन्या विवाह और आकस्मिक मौत पर सहायता राशि देने का भी फैसला लिया है।इतना ही नही इस बार ट्रेड यूनियन जिन श्रमवीरो का सम्मान करने जा रही है,, उनमे 75 फीसदी महिला शामिल है। ये सभी जानकारी आज एक निजी होटल मे प्रेस वार्ता के दौरान छत्तीसगढ ट्रेड यूनिय काउंसिल के अध्यक्ष जे.पी.श्रीवास्वत और कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा ने दी है।

गौरतलब है कि लगातार असंगठित क्षेत्र के श्रमिको का रजिस्ट्रेश और पीएफ की लडाई लड रहे ट्रेड यूनियन काउंसिल हर वर्ष एक नया संकल्प और साल भर का लक्ष्य निर्धारित करता है,, इस बार यूनियन ने एक गांव को गोंद लेकर उसके समुचित विकास का संकल्प लिया है। लेकिन जिस गांव को ट्रेड यूनियन गोद लेने वाला है उसका एलान यूनियन के लोग आगामी 15 अगस्त को करेंगे।