FIR के चार घण्टे के भीतर..आरोपी पहुँचे सलाखों के पीछे..धान खरीदी केंद्र से चुराई थी धान..

बलरामपुर ..समर्थन मूल्य पर किसानों की समस्याएं धान बेचने को लेकर कम होने का नाम नही ले रही है..वही दूसरी ओर जिले की चलगली पुलिस ने धान खरीदी केंद्र से धान चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज करते ही चार घण्टे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..

ताजा मामला बलरामपुर ब्लाक के रनहत धान खरीदी केंद्र का है..जहाँ 6 और 7 की दरम्यानी रात धान खरीदी केंद्र से 2 बोरा धान चोरी की शिकायत लेकर धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक उमेश गुप्ता आज चलगली थाना पहुँचे थे..
वही पुलिस ने खरीदी केंद्र के प्रबंधक से संदेहियों के सम्बंध में पूछताछ की थी..जिसके बाद पुलिस ने रनहत निवासी मोहरलाल व छोटू उर्फ बालकृष्ण को पकड़ा था..जिनकी निशानदेही पर से चोरी की गई सामग्री पुलिस ने बरामद की है..और दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है..

इस मामले के आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी चलगली सम्पत पोटाई, सहायक उपनिरीक्षक नेतराम पैकरा,कमलेश्वर सिंह,प्रधान आरक्षक साधुराम तिवारी,आरक्षक सुरेंद्र खेस,जेम्स लकड़ा,मनबोध मरकाम का अहम योगदान रहा..