घर लौट रही नाबालिग को जबरजस्ती बाइक में बिठाकर ले गये 2 लोग, फ़िर 5 लोगों ने दुष्कर्म किया

सूरजपुर. 31 दिसम्बर की रात झिलमिली थाना क्षेत्र की एक नाबालिक बालिका ने सूरजपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 दिसम्बर को अपनी बुआ के घर से पैतृक घर जिला कोरिया जा रही थी, तभी शाम 4 बजे ग्राम पीढ़ा में 2 अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल से आए और मारपीट करते हुए मोटर सायकल में जबरन बैठाकर पर्री के एक टूटा-फुटा घर में ले गए और जबरन अनाचार किए, इसके बाद दोनों के द्वारा अपने साथियों को बुलाया गया, जो 3 व्यक्ति वहां पहुंचे जिन्होंने भी जबरन अनाचार किया. पीड़िता की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्व थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 556/20 धारा 341, 323, 342, 365, 376(2)(घ) भादवि, पोक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत मामला पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी से एसपी राजेश कुकरेजा को अवगत कराया. जिस पर उन्होंने सीएसपी व कोतवाली पुलिस को तत्काल मौके प़र रवाना किया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश कुकरेजा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के नेतृत्व में थाना सूरजपुर, विश्रामपुर व जयनगर के पुलिस टीम को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.

प्रकरण की विवेचना के दौरान पीडिता ने एक व्यक्ति का नाम विकास बताई थी एवं घटना को अंजाम देकर आरोपियों के भागने के बाद 3 लड़कों के द्वारा घटना स्थल से कुछ दूरी पर पहुंचकर पीड़िता को देखकर मदद करते हुए उसे बस स्टैण्ड तक पहुचाने की भी जानकारी पीड़िता ने बताया, जिसके बारे में पतासाजी करने पर मदद करने वाले तीनों लकड़ों तक पुलिस टीम पहुंची. जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि पीडिता के साथ आरोपी पृथ्वी देवांगन को मौके पर देखा गया था. पुलिस ने पृथ्वी देवांगन तथा विकास कुशवाहा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों अपने साथी प्रमोद विश्वकर्मा व 2 अपचारी बालक के साथ घटना को अंजाम देना बताया.

जाँच में पाया गया कि 01 अपचारी बालक पृथ्वी देवांगन के साथ अपने मोटर सायकल में पीड़िता के साथ मारपीट कर जबरन वाहन में बैठाकर ले गए थे. मामले में आरोपियों की शिनाख्ती कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराई गई, जो पीडिता ने सभी की पहचान कर इन्हीं पांचों के द्वारा घटना को अंजाम देना बताया है.

घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर प्लस मोटर सायकल जप्त कर अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी प्रमोद विश्वकर्मा पिता मनोज विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष ग्राम पतरापारा, थाना सूरजपुर, पृथ्वी देवांगन पिता पवन देवांगन उम्र 19 वर्ष ग्राम पर्री, थाना सूरजपुर, विकास कुशवाहा पिता महेन्द्र कुशवाहा उम्र 19 वर्ष , ग्राम पर्री, थाना सूरजपुर एवं 2 अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.

इस कार्यवाही में थाना सूरजपुर के एसआई हिम्मत सिंह, बी.डी.यादव, थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, एएसआई गजपति मिरे, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, मोहम्मद तालीब शेख, आनंद सिंह, बिसुनदेव पैकरा, आरक्षक अकरम मोहम्मद, रामकुमार नायक, शिवकुमार, संजय मिंज, राजीव गवेल, रावेन्द्र पाल, दरश देवांगन, सुरेश साहू, प्रेमसागर साहू व कैलाश यादव सक्रिय रहे.