रायपुर. ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर भारत की केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारें भी सतर्क हो गई हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने अपने यहां हाल फिलहाल ब्रिटेन की यात्रा से लौटे लोगों को आगे बढ़कर जानकारी देने और कोविड टेस्ट कराने की अपील की है. साथ ही दोनों राज्यों ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने यहां के उन यात्रियों की जानकारी मांगी है जो ब्रिटेन या उसके आसपास के देशों की यात्रा से लौटे हैं.
भूपेश सरकार ने यूनाईटेड किंगडम की यात्रा कर छत्तीसगढ़ आए यात्रियों को टोल फ्री नंबर 104 पर जानकारी देने की अपील की है. कोरोना के नए स्ट्रेन से बचाव के लिए 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच यूनाइटेड किंगडम की यात्रा कर लौटने वालों से सरकार ने अपनी जानकारी साझा करने के लिए कहा है. साथ ही विदेश यात्रा से लौट रहे यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट कराने की व्यवस्था की गई है. यात्रियों को कोविड टेस्ट के 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.