जयपुर. नए साल के मौके राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा न हो इसके लिए अशोक गहलोत सरकार सजग नजर आ रही है. अशोक गहलोत सरकार ने अब राजस्थान में नए साल के मौके पर नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.
राजस्थान सरकार ने 31 दिसंबर रात 8 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक के लिए एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया. राज्य के गृह विभाग के आदेश के अनुसार, “राज्य के सभी शहर जिनकी आबादी एक लाख से अधिक है वहां नववर्ष की पूर्व संध्या को रात 8 बजे से अगले दिन यानी 1 जनवरी 2021 की सुबह 6:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा.”
इतना ही नहीं, आदेश के अनुसार इन इलाकों में सारे बाजार शाम सात बजे बंद कर दिए जाएंगे. राज्य के सभी नगर निगम व नगर परिषद क्षेत्र इस दायरे में आएंगे. इस आदेश में कहा गया है कि सरकार द्वारा पहले ही जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में आतिशबाजी करने तथा पटाखे बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर किए जाने वाले सभी समारोहों या लोगों के इकट्ठा होने को पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.