• देशी शराब दुकान दलदली रोड में हुए मंदिरा के बिक्री राशि के गबन के मामले में सुपर वाॅइजर व सेल्समेन गिरफ्तार
• सुपरवाॅइजर व सेल्समेन (दोनो भाईयोें) ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम
• आरोपीयों से 10,12,850/- नगद व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त
महासमुंद। पुलिस ने शराब दुकान से लाखों रुपये लेकर फरार हुए सुपरवाइजर व सेल्समैन को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी रुपये लेकर उड़ीसा अपने बहन के घर में रह रहा था। जिसे महासमुंद पुलिस टीम ने उड़ीसा जाकर गिरफ़्तार किया। मामले में मुख्य आरोपी के भाई को भी गिरफ़्तार किया गया है। जो आरोपी के साथ रकम लेकर भागा था।
जानकारी के अनुसार, देशी शराब दुकान दलदली, महासमुंद रोड से शराब दुकान का मुख्य सेल्समैन कमलेश पाण्डेय 29 और 30 नवंबर के शराब बिक्री का रकम 1076180/- रूपये बैंक ने जमा करने की बात कहकर फ़रार हो गया। जिसकी शिकायत सुमित फैशलिटिस के जिला समन्वयक प्रवेश कुमार जैन ने पुलिस थाना में की। रिर्पोट पर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द मे अपराध धारा 406 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने आरोपीयों को पकडने और रकम बरामद करने के लिए जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को नाकाबंदी कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया.. और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एवं सायबर सेल प्रभारी को एक टीम बनाकर तत्काल संभावित जगहों पर रेड कार्यवाही करने निर्देशित किया।
इस दौरान एक टीम तैेेेयार कर जांजगीर-चांपा के पामगढ़ जाकर आरोपी का पता वार्ड नं. 13 इंदिरा नगर पामगढ में रेड कार्यवाही किया गया। जहां कमलेश पाण्डेय नामक व्यक्ति का कोई पता नहीं चला। इसके बाद तकनीकि सहायता एवं मुखबिर से पूछताछ कर उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी इकट्ठी की गई। जिससे पता चला की कमलेश पाण्डेय अन्गुल ओडिशा में अपने रिश्तेदार के घर गया है। जिसपर तत्काल एक टीम तैयार कर ओडिशा अन्गुल रवाना किया गया। जहां टीम पहुंचकर आरोपी के रूकने के संभावित स्थानों पर निगाह रखकर कई स्थानो का सीसीटीवी फुटेज खंगाला।
उसके संभावित आने जाने के स्थानों पर निगाह रखकर विभिन्न जगहों पर छापेमार की कार्यवाही की गई। जहां अन्गुल ओडिशा में अपने बहन मिनाक्षी दुबे रहती है उसके पति शत्रुघन दुबे टाटा स्टील में काम करता है। उनके घर से कमलेश पाण्डेय एवं रवि पाण्डेय को पकड़ने का प्रयास किया गया। जो भागने की कोशिश कर रहे थे। जिसे भारी मसक्कत के बाद पकड़ा गया।
पूछताछ पर कमलेश पाण्डेय ने बताया कि देशी शराब दुकान दलदली रोड़ महासमुन्द से 29 एवं 30 नवंबर का बिक्री रकम करीब 10,12,850/- को बैंक में जमा करने की बात कहकर बैग में लेकर अपने किराया के मकान गांधी चौक महासमुन्द गया। वहां से अपने भाई रवि पाण्डेय को साथ में लेकर मोटर सायकल से दोनों पिथौरा गये। पिथौरा बस स्टैण्ड के पास अपने पहचान के व्यक्ति के पास मोटरसायकल को छोड़कर एक किराया का गाड़ी लेकर अन्गुल ओडिशा अपने बहन के घर चले गये। फ़िलहाल पुलिस ने इनके कब्जे से 1012850/- नगद बरामद कर लिया गया है। शेष राशि को वाहन खर्च एवं खाने पीने में खर्च करना बताये।
संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू, अनुविभागीय अधिकारी नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुन्द निरीक्षक शेर सिंह बन्दे, साईबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, स.उ.नि. नवधाराम खाण्डेकर स.उ.नि. डामन लाल नागवंशी प्र.आर. मिनेश ध्रुव, प्रकाश नन्द, श्रवण कुमार दास, प्रवीण शुक्ला आर. शुभम पाण्डेय, रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, संदीप भोई, युगल पटेल, हेमन्त नायक, छत्रपाल सिन्हा, अजय जांगड़े, लाला कुर्रे द्वारा की गई है।