शहर के होटलों में नापतोल की टीम ने की जांच… 4 संचालकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

बिलासपुर। शहर के होटलों की जांच अभियान नापतौल अधिकारियों की टीम ने जारी रखा। चार होटल संचालकों के खिलाफ पैकेज नियमों के उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है।

विधिक मापविज्ञान (नापतौल ) के सहायक नियंत्रक एसके देवांगन के नेतृत्व में शहर के अनेक मिठाई दुकानों की जांच की गई। इनमें तारबाहर चौक के महेश स्वीट्स, बुधवारी बजारी के सोना स्वीट्स, तोरवा चौक स्थित छत्तीसगढ़ होटल, राजकिशोर नगर में गणेश स्वीट्स व रॉयल स्वीट्स, सरकंडा में गुजरात नमकीन एवं नेहरू चौक पर रतन लस्सी शामिल रहे।

जांच टीम ने खाद्य सामाग्रियों के पैकेट में आवश्यक घोषणाएं नहीं पाए गए। इस पर पैकेज कैमोडिटी नियम 2011 नियम 2011 के अंतर्गत सोना स्वीट्स, गणेश स्वीट्स एवं नमकीन, गुजरात नमकीन तथा रतन लस्सी के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जांच टीम में नापतौल निरीक्षक अंजना बड़ा व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।