सूरजपुर से गोवा शराब लेकर सरगुज़ा पहुंचे दो युवक… पूछताछ में कहा- 1 पेटी छोड़े है, दूसरा पेटी छोड़ने जा रहे है … तीसरा भी गिरफ़्तार

अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत).. सरगुजा जिला अंतर्गत उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कठमुड़ा में पुलिस ने शराब परिवहन करते हुए दो लोगों को व अवैध शराब विक्रेता एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनके कब्जे से 96 पाव गोवा अंग्रेजी शराब व एक बाइक CG15-DR-4132 जप्त हुई है।
   
इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने बताया कि दिनांक 19 अगस्त 2020 को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की जिला सूरजपुर की ओर से अंग्रेजी शराब मोटरसाइकिल से विनोद प्रजापति के यहां कठमुड़ा पहुंचाया जा रहा है।
    
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस स्टाफ एवं गवाहों के साथ ग्राम कठमुंडा पहुंचकर विनोद प्रजापति के घर के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल में आ रहे नवापारा प्रेमनगर निवासी गोविंद अगरिया एवं रमेश यादव को पकड़ा गया पूछताछ करने पर उन लोगों ने बताया कि विनोद प्रजापति के यहां 1 पेटी शराब (48 पाव) छोड़े हैं तथा मोटरसाइकिल में रखे 1 पेटी शराब (48 पाव) को फिर से वही पहुंचाने जा रहे हैं ।
    
इस बारे में विनोद प्रजापति से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गोविंद एवं रमेश द्वारा पहुंचाया गए एक पेटी शराब को रखना कबूल किया तथा पेश करने पर जप्त कर थाना लाया गया आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
       
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, राजेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक सिकंदर आलम, लाखन सिंह, संजीव पाण्डेय सक्रिय रहे।

पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।