बैकुण्ठपुर : मद्य निषेध दिवस मनाया जाएगा 18 दिसंबर को

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बाबा गुरू घासीदास जी के जन्म दिवस 18 दिसंबर को मद्य निषेध दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री अविनाश चम्पावत ने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे 18 दिसंबर को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को मद्य निषेध के लिए प्रोत्साहित करें।
कलेक्टर ने कहा है कि इस दिन नागरिकों के सहयोग के वहृद नशामुक्ति रैली तथा समारोह स्थल पर नशामुक्ति से संबंधित प्रदर्शनी आदि लगाकर लोगों को नशा से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जाए और लोगों को मद्य निषेध के लिए शपथ व संकल्प भी दिलाया जाए। स्कूल व महाविद्यालयों में इस विशय पर व्याख्यान आयोजित किए जाए साथ ही गोष्ठियां, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, गीत-नृत्य व नाटक आदि के माध्यम से जन सामान्य को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों व संगठनों को इस अवसर पर सम्मानित भी किया जाए।

Random Image