रायपुर. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता नीलकण्ठ त्रिपाठी ने सवर्णों के 10% आरक्षण को राज्य लागू करने के लिए पत्र लिखा। केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यो में सवर्णों के लिए 10% आरक्षण आर्थिक आधार में लागू किया था। जो कि छग में जरूरत मंद सवर्ण अभी भी इसके फायदे से वंचित है। जिसको लेकर सवर्णों के हक के लिए एनसीपी आगे आई है।
एनसीपी के नेता नीलकण्ठ त्रिपाठी ने सवर्णों के 10% छत्तीसगढ़ लागू करने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की। हालांकि नीलकण्ठ त्रिपाठी जातिगत आरक्षण के शुरू से खिलाफ रहे है। कई बार केंद्र सरकार से आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग की है।