गैजेट डेस्क। चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन F17 (OPPO F17) की भारत में कीमत और उपलब्धता का ऐलान कर दिया है। बताया गया है कि ओप्पो F17 के 6 जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये और 8 जीबी+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये होगी। इस डिवाइस की बिक्री 21 सितंबर से शुरू होगी, और ये सभी ऑफलाइन और लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक इस फोन को क्लासिक सिल्वर, डाइनैमिक ऑरेंज और नेवी ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर लगा है। ओएस की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ColorOS 7.2 के साथ आता है। इसमें लेजर कार्विग टेक्नोलॉजी से तैयार 1.67 एमएम अल्ट्रा थिन बेजेल्स हैं। डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से ऑपरेट होगी। इसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कैपेसिटी है।
https://twitter.com/oppomobileindia/status/1303966293523968000?s=19
इस स्मार्टफोन में बैक साइड में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और 8 मेगापिक्सल का 119 डिग्री वाइड एंगल कैमरा, 2 एमपी मोनोक्रोम कैमरा और एक 2 एमपी का रेट्रो कैमरा शामिल है। साथ ही इस फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा है। यानी कि यूज़र्स को इसमें टोटल 5 कैमरे मिलेंगे। इस फोन में खासतौर पर कैमरे पर फोकस किया गया है। इसके कैमरे भारतीय स्किन टोन के आधार पर तैयार किए गए हैं।
पावर के लिए इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन में 30 वॉट VOOC टेक्नॉलजी दी गई है। इस फोन में 7.45 एमएम का स्लीक बॉडी है और इसका वजन सिर्फ 163 ग्राम है।