जांजगीर.चांपा । राज्य सरकार के निर्देशानुसार में राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का आयोजन डिजीटल जन आंदोलन के रुप मे मनाया जा रहा है। कलेक्टर के मार्गनिर्देशन मे जिले मे महिला बल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहोयोगी विभागों के समन्वय से डिजीटल जन आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति खोखर चखियार ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभागए स्वास्थ्य विभागए उद्यानिकी विभाग पंचायत विभाग एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग से गृहभेंट परामर्श स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली, चित्रकारी एवं पोषण वाटिका लगाने का कार्य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे किया जा रहा है। पोषण माह के दौरान स्वास्थ, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन भी प्रस्तावित है। स्वास्थ्य विभाग पंचायत विभाग एवं अन्य सहयोगी विभागो के समन्वय से स्व.सहायता समूहो की बैठक सही पोषण छत्तीसगढ़ रोशन विषय पर 12 सितम्बर को होगी।